जब दो व्यक्तियों के बीच संप्रेषण होता है तो वास्तव में एक की दूसरे को कहानी कहने की मंशा होती है, किसी व्यक्ति की, किसी घटना की, किसी प्रक्रिया की, किसी अनुभव की, रहस्य की मलिका को खोलने की, जानकारी अहाते में से घुमाकर लें की, स्मृतियों के प्रदेश में रममान करवाने की, विचार प्रवृत् करने की, तो बेचैन करके छोड़ने की, अनामिक प्रेरणा का स्त्रोत होने की, चर्चा या विवाद का स्फुल्लिंग छोड़ने की। सभीकुछ तुम्हे समृद्ध करनेवाला।
ई-बुक डाउनलोड करे